Events and Activities Details
Event image

Silver Jubilee Celebration 01.09.2025


Posted on 30/09/2025

चौधरी धीरपाल राजकीय महाविद्यालय बादली की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन से हुआ, जिसमें पुरोहित की भूमिका राजकीय महाविद्यालय रोहतक के सेवानिवृत्त *प्राचार्य डॉ. जगदेव शास्त्री* ने निभाई। अपने प्रवचन में उन्होंने विद्यार्थियों से विद्या के साथ श्रेष्ठ आचरण अपनाने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता *प्राचार्य मेजर आनंद काद्यान* ने की। उन्होंने महाविद्यालय की स्थापना से अब तक की यात्रा, विद्यार्थियों की उपलब्धियों तथा भावी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर *पूर्व प्राचार्य डॉ. खजान सिंह गुलिया, डॉ. निशा वधवा, डॉ. एस.एन. शर्मा, डॉ. रणबीर कादयान, समाजसेवी श्री होशियार सिंह, एडवोकेट अरविंद गुलिया, गांव बादली के सरपंच श्री आनंद गुलिया एवं पूर्व छात्र राजीव मान* सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान *चौधरी धीरपाल की सुपुत्री रीना गुलिया एवं सिमरन गुलिया* को सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, पूर्व स्टाफ और सैकड़ों पूर्व विद्यार्थियों ने समारोह में भाग लिया। एलुमनायी मीट में पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में मंच संचालन *डॉ. विजय एवं निशा मलिक* ने किया।