Events and Activities Details |
Talent Search Competition 2025
Posted on 30/09/2025
चौ. धीरपाल राजकीय महाविद्यालय बादली में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजीत सिंह (राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता) रहे। प्रतियोगिता की संपूर्ण देखरेख महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर आनंद कादयान द्वारा की गई। दीप प्रज्वलन का कार्य मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं सांस्कृतिक टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अंजु सिवाच के नेतृत्व में विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। नृत्य, गीत, रंगोली, कविता वाचन, श्लोक उच्चारण, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी जैसे विविध कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को दर्शाते हुए विद्यार्थियों ने फैशन शो के माध्यम से विभिन्न भारतीय राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत किया, जिसका संचालन प्राध्यापिका निशा मलिक द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ. मंजू व डॉ. बेबी (नृत्य), डॉ. उर्मिला व डॉ. अंजु (गीत), डॉ. शर्मिला व डॉ. रेनू (रंगोली), निशा मलिक व डॉ. संजय (कविता वाचन), डॉ. नवीन व डाॅ. समता (फैशन शो) तथा डॉ. विजय व डॉ. रविंद्र (वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी) रहे।
छात्रों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और पूरे आयोजन में उत्साह का वातावरण छाया रहा। इस अवसर पर प्राचार्य मेजर आनंद कादयान ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
|